Advertisement

भागलपुर : फसल की रखवाली कर रहे किसान को बदमाश ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

अमरजीत की रिपोर्ट

Bhagalpur, Bihar : भागलपुर जिले के नवगछिया में फसल की रखवाली कर रहे किसान की बदमाश ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल स्थिति में घर पहुंचे किसान ने अपने बेटे से कहा कि कल शंकर यादव से विवाद हुआ था. आज उसने गोली मार दी. आनन-फानन में परिजनों ने घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, नवगछिया में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत गई. किसान की पहचान मुक्ति शाह, उम्र-53, के तौर पर हुई है. घटना रंगरा थाना क्षेत्र के गोष्ठीपुर दियारा का है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

शंकर यादव ने मारी गोली : पुत्र

वहीं मृतक किसान के पुत्र ने बताया कि दियारा में कब्जा कर रहे शंकर यादव से एक दिन पहले डिब्बा को लेकर विवाद हुआ था. देर रात शंकर यादव ने गोली मार दी. घायल अवस्था में पिता ने बताया था कि शंकर यादव से विवाद हुआ था. कहने लगे कि पहले इलाज कराने अस्पताल ले चलो, फिर बताएंगे. इसी बीच इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक किसान के पुत्र ने कहा कि शंकर यादव ने गोली मारी है. पीठ में एक गोली मारी गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

SACHIN