Advertisement

छपरा : पिकअप वैन का चक्का ब्लास्ट, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Chhapra, Bihar : बिहार के सारण जिले में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. नयगांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के निकट पिकअप वैन का चक्का ब्लास्ट कर गया. हादसे में एक महिला समेत 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं 20 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. घायलों को हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना स्थित पीएमसीएच भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन पर मक्का लोड कर सभी लोग हाजीपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप वैन का चक्का ब्लास्ट कर गया और गाड़ी पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय निवासी और पुलिस की मदद से घायलों को सोनपुर स्थित अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Ashutosh