यमन : यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी 16 जुलाई को होनी थी लेकिन इसे पोस्टपोंड कर दिया गया था. लेकिन मामले में आगे क्या होगा ये एक बड़ा सवाल है. लेकिन अब मृतक अब्दो मेहदी के परिवार की तरफ से बड़ा बयान आया है. अब्दो मेहदी वही शख्स था, जिसकी हत्या के आरोप में निमिषा को दोषी करार दिया गया है. यमन की अदालत ने उसे फांसी की सजा सुनाई है. अब्दो मेहदी के भाई अब्देलफत्ताह मेहदी ने निमिषा की फांसी को लेकर बयान दिया है. उसने कहा है कि इस अपराध के लिए कोई माफी नहीं हो सकती है. निमिषा प्रिया को फांसी की सजा होकर रहेगी. भारत का मीडिया चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है. बता दें कि भारत सरकार निमिषा प्रिया को फांसी की सजा से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. एक मुस्लिम धर्मगुरू भी मामले में मध्यस्थ बने हुए हैं.
निमिषा प्रिया मामले की अहम बातें
– निमिषा प्रिया का अब क्या होगा?
– क्या फांसी की सजा से बच पाएगी निमिषा?
– निमिषा को फांसी होकर रहेगी : मृतक का परिवार
– इस अपराध के लिए माफी नहीं : अब्देलफत्ताह
– निमिषा पर अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप
– निमिषा को 16 जुलाई को दी जानी थी फांसी
– फिलहाल फांसी की सजा टाल दी गयी है
– यमन में शरिया कानून लागू
– ब्लड मनी के लिए तैयार नहीं हो रहा पीड़ित परिवार
– भारत सरकार फांसी की सजा से बचाने की कोशिश कर रही