Shubhanshu Shukla returned from the space station: 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताने के बाद आज जैसे ही शुभांशु शुक्ला धरती पर सकुशल वापस लौटे तो पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम उठा. भारत का लाल शुभांशु शुक्ला 20 दिन अंतरिक्ष में और 18 दिन अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताया. शुंभाशु शुक्ला और क्रू के अन्य सदस्यों को लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल प्रशांत महासागर में उतरा. शुभांशु शुक्ला का यान सोमवार शाम करीब 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ था. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला जैसे ड्रैगन कैप्सूल से बाहर आए, सबके चेहरे खिल गये.
शुभांशु शुक्ला का यान धरती पर सकुशल उतरा
शुभांशु शुक्ला के यान का प्रशांत महासागर में सफल स्प्लैश डाउन हुआ. यान का समुद्र में उतरते ही पूरा हिंदुस्तान खुशी से झूम उठा. इस दौरान देशवासियों की भावना उफान मारने लगी. शुभांशु शुक्ला के माता-पिता भावुक थे. खुद को गौरवान्वित समझ रहे हैं.

शुभांशु शुक्ला ने अपने समर्पण और साहस से किया प्रेरित : प्रधानमंत्री
वहीं पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के सकुशल धरती पर लौटने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया. पीएम मोदी ने लिखा “मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है,”
ईश्वर साथ में हैं, वहां पहुंचाया और उसे सुरक्षित लैंड कराया : आशा शुक्ला
वहीं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा- “मैं इस चीज को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. जब लैंड हो रहा था तब बस थोड़ा डर लगा था लेकिन सब अच्छे से हो गया है. ईश्वर साथ में हैं, उन्होंने उसे वहां पहुंचाया था और उन्होंने ही उसे सुरक्षित लैंड कराया है’.”

गौरव का क्षण, भारत का यशस्वी पुत्र वापस लौटा : जितेंद्र सिंह
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा- “’भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गौरव का क्षण है क्योंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लौट रहा है.”

















