Advertisement

अंतरिक्ष की ओर ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला : दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर भरा उड़ान, मां हुई भावुक

नई दिल्ली : आखिरकार भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की ओर उड़ान भरा. कैनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर उड़ान भरा. शुभांशु शुक्ला AXIOM-4 मिशन का हिस्सा हैं. ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है. इस उड़ान का लाइव टेलीकॉस्ट किया गया, जिसे करोड़ों लोगों के साथ-साथ शुभांशु के माता-पिता ने भी लखनऊ में देखा. इस दौरान शुभांशु की मां बहुत ही भावुक नजर आई. वो बार-बार अपने आंसू पोंछ रही थी. मौके पर उसने तालियां भी बजाई. बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन के 28 घंटे की यात्रा के बाद भारतीय समयानुसार गुरूवार 4.30 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने का अनुमान है. स्पेसएक्स के ‘फाल्कन-9’ रॉकेट ने नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने ‘एक्सिओम-4’ मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए उड़ान भर कर इतिहास रचा है.

एक्सिओम-4 मिशन की खास बातें

– कई बार टलने के बाद एक्सिओम-4 मिशन के लिए दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर रॉकेट उड़ान भरी
– अमेरिका की निजी अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स’ ने घोषणा करते हुए कहा कि उड़ान के लिए मौसम 90 प्रतिशत अनुकूल था
– लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री पूर्व मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन का हिस्सा हैं.
– नासा ने कहा था कि नासा, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स ने अब अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के चौथे निजी अंतरिक्ष यात्री मिशन ‘एक्सिओम मिशन 4’ के प्रक्षेपण के लिए बुधवार, 25 जून को दोपहर 12 बजकर एक मिनट (भारतीय समयानुसार) का लक्ष्य रखा है.
– एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का नेतृत्व कमांडर पैगी व्हिटसन कर रही हैं, जिसमें शुक्ला मिशन पायलट हैं और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री टिबोर कपू व पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की मिशन विशेषज्ञ हैं.

Ideal Express News