Advertisement

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने दी मंजूरी, अब YES BANK में जापान की SMBC की 25 फीसदी हिस्सेदारी

Mumbai : जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को भारत के यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है. यस बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी. यस बैंक ने कहा, “यह जानकारी भारतीय बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी.” यस बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी निर्णय लिया है कि इस सौदे के बाद एसएमबीसी को यस बैंक का “प्रवर्तक” नहीं माना जाएगा, क्योंकि इसके लिए अतिरिक्त नियामकीय आवश्यकताएं पूरी करनी होंगी.”
सबसे बड़ा सीमा पार विलय और अधिग्रहण सौदा
मई में बैंकों ने एक्सचेंजों को सूचित किया था कि एसबीएमसी ने 1.6 बिलियन डॉलर में यस बैंक में 20% हिस्सेदारी लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे यह भारत के वित्तीय क्षेत्र में सबसे बड़ा सीमा पार विलय और अधिग्रहण सौदा बन गया है. मामले से परिचित सूत्रों के हवाले से पिछले महीने रॉयटर्स ने बताया था कि एसएमबीसी यस बैंक में अतिरिक्त 4.9% हिस्सेदारी खरीदने के लिए मंजूरी मांग रही थी.
Ideal Express News