Advertisement

सोना-चांदी : गुरूवार को भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, लगातार तीसरे दिन दर्ज की गयी गिरावट

Gold and silver prices fell: गुरुवार, 17 जुलाई को फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. आज लगातार तीसरा दिन है, जब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये टूटकर 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बुधवार को इसका भाव 500 रुपये गिरकर 98,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी आज 200 रुपये गिरकर 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. बुधवार को ये 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. गुरुवार को चांदी की कीमतें भी 500 रुपये घटकर 1,10,500 रुपये प्रति किलो पर आ गईं.
चांदी में 3 दिनों के अंदर 4500 रुपये प्रति किलो की गिरावट
बुधवार को चांदी 1 लाख 11 हजार रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. बताते चलें कि सोमवार को चांदी के भाव में 5000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके बाद ये 1,15,000 रुपये प्रति किलो के लाइफटाइम पर पहुंच गई थी. हालांकि, उसके बाद से चांदी की कीमतों में 3 दिनों के अंदर 4500 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
Ideal Express News