Advertisement

टोक्यो : जापान में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, जापानी महिला ने भजन गाकर प्रधानमंत्री का किया अभिनंदन

Tokyo : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान में जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. अपने जापानी दौरे को लेकर पीएम मोदी ने जापानी भाषा में ट्वीट किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर टोक्यो में भारतीय समुदाय से मिलते हुए कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री ने जापानी भाषा में भारतीय समुदाय को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद भी दिया. प्रधानमंत्री के स्वागत में पारंपरिक भारतीय नृत्य करने वाली एक जापानी महिला ने कहा, ‘हमने उनका स्वागत किया है और उन्होंने मुझे गाना गाने को कहा तो मैंने उनके सामने एक भजन गाया.’
पीएम मोदी से मिलकर प्रवासी भारतीय महिला उत्साहित
एक प्रवासी भारतीय महिला ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘यह पहली बार है जब मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला. मैं उनसे मिलकर बेहद उत्साहित थी. जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है और उनकी नीतियां सराहनीय हैं. हम जैसे लोग, जिनकी 10 साल पहले राजनीति में रुचि खत्म हो गई थी, अब फिर से राजनीति में रुचि पैदा कर रहे हैं.’

“प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही”
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में उनके समक्ष तबला वादन करने वाले एक जापानी नागरिक ने कहा, ‘मुझे भारत आते-जाते 30 साल हो गए हैं तो मेरे लिए सबसे अच्छे दिन आ गए हैं. मैंने पंडित लक्ष्मी महाराज जी से बनारस में तबला बजाना सीखा है. दुनिया के सबसे बड़े नेता के सामने प्रस्तुति देकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. हम आज के दिन के लिए 2-3 महीने से अभ्यास कर रहे थे.’
Ideal Express News