Tokyo : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के दौरे पर हैं. जापान दौरे पर पीएम मोदी ने भारत-जापान आर्थिक फोरम में शिरकत की और कहा कि भारत औऱ जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. इससे पहले जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पीएम मोदी के आगमन पर जापान में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों में गजब का उत्साह दिखा. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और जापान की दोस्ती में दोनों देशों के व्यापारिक संबंध बेहद अहम तत्व है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. पिछले 11 वर्षों में हमारी नीतियों में बड़े बदलाव आए हैं. हमारी नीतियों में पारदर्शिता आई है.
भारत में विदेशी कंपनियों का बढ़ा रहा निवेश : मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में विदेशी कंपनियों का निवेश बढ़ रहा है और भारत में कैपिटल सिर्फ बढ़ती नहीं है बल्कि बढ़कर कई गुना हो जाती है. प्रधानमंत्री ने जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि 80 प्रतिशत कंपनियां भारत में अपना विस्तार करना चाहती हैं और 75 प्रतिशत कंपनियां मुनाफा कमा रही हैं.
“भारत की सोच रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफोर्म की”
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सोच रिफॉर्म,परफॉर्म और ट्रांसफोर्म की है. प्रधानमंत्री ने जीएसटी, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस जैसे सुधारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जापान हमेशा से भारत का अहम साझेदार रहा है. मेट्रो से लेकर उत्पादन तक, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप तक हमारी साझेदारी विश्वास का प्रतीक बन गई है. जापानी कंपनियों ने भारत में 40 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है.
जापान टेक्नोलॉजी में पावरहाउस है, तो वहीं भारत टैलेंट का : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी में पावरहाउस है, तो वहीं भारत टैलेंट का पावरहाउस है. टेक्नोलॉजी और टैलेंट ही नेतृत्व कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज भारत में राजनीतिक स्थिरता, आर्थिक स्थिरता, नीतियों में पारदर्शिता और पूर्वानुमानशीलता है. आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. और बहुत जल्द, यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है.’
यह प्रधानमंत्री मोदी की नौवीं जापान यात्रा : राजीव खन्ना
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध कार्यकारी निदेशक और कंपनी के भारतीय बाजार के प्रमुख राजीव खन्ना ने पीएम मोदी के जापान दौरे पर कहा, ‘यह प्रधानमंत्री मोदी की नौवीं जापान यात्रा है. वे जापान, जापानी कंपनियों और जापानी लोगों से बेहद परिचित हैं. कई वर्षों के बाद अपनी यात्रा के दौरान उनका व्यापार पर ध्यान केंद्रित करना बहुत सकारात्मक है. जापानी कंपनियों के दृष्टिकोण से, वे एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण हालात देख रहे हैं, जिसमें कुछ कंपनियों की टैरिफ बाधाएं बढ़ रही हैं और घरेलू बाजार सिकुड़ रहा है. भारत में निर्माण करना और दुनिया को बेचना एक अच्छा और वास्तविक अवसर है. ऑटो क्षेत्र में और भी बहुत कुछ किया जा सकता है. जापानी कंपनियां सेमीकंडक्टर और अन्य उच्च-तकनीकी उद्योगों में भारत में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण आपूर्ति का लाभ उठा सकती हैं.’
जापान के पूर्व प्रधानमंत्रियों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने जापान दौरे पर वहां के पूर्व प्रधानमंत्रियों योशीहिदे सुगा और फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की.