Advertisement

विदेश : पीएम मोदी के मालदीव दौरे का आज दूसरा दिन, भारत देगा 4,850 करोड़ रूपये का ऋण, विकास में करेगा सहयोग

PM Modi’s visit to Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के दौरे पर हैं. उनका मालदीव दौरे का आज (शनिवार) दूसरा दिन है. आज पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रीय दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. शुक्रवार को भारत और मालदीव के बीच कई अहम समझौते हुए. इसके तहत भारत, मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये का ऋण देगा और जल्द ही एक मुक्त व्यापार समझौते को भी अंतिम रूप दिया जाएगा. दोनों देशों के बीच इसके लिए सहमति बन गई है. मालदीव दौरे पर पीएम मोदी ने आज (शनिवार) उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच के कई मुद्दों पर चर्चा हुई.
भारत ने मालदीव का ऋण 40 फीसदी घटाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुक्रवार को पड़ोसी देश के लिए कई बड़े एलान किए गए. इस दौरान पीएम मोदी ने जोर दिया कि नई दिल्ली को हिंद महासागर के द्वीपसमूह मालदीव का ‘सबसे भरोसेमंद’ मित्र होने पर गर्व है. भारत ने मालदीव के वार्षिक ऋण भुगतान दायित्वों को 40 प्रतिशत तक कम करने का भी निर्णय लिया है. इसे 51 मिलियन अमेरिकी डॉलर से घटाकर 29 मिलियन अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है. इससे मालदीव को अपनी आर्थिक समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी.

GIF converted with https://ezgif.com/video-to-gif

मालदीव के विकास में सहयोग करेगा भारत
इससे पहले शुक्रवार को दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. मालदीव के राष्ट्रपति ने बतौर भारतीय प्रधानमंत्री दूसरा सबसे लंबा कार्यकाल पूरा करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी. शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा, हमारी विकास साझेदारी को नई गति देने के लिए हमने मालदीव को 565 मिलियन डॉलर (4,850 करोड़ रुपये) की ऋण सहायता देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित परियोजनाओं के लिए, देश के लोगों की प्राथमिकताओं के अनुसार किया जाएगा.
Ideal Express News