Advertisement

विदेश : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का फिर लिया श्रेय, कहा- ‘मुझे लगता है कि 5 जेट मार गिराए गए’

Washington :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का श्रेय लेने की कोशिश की. उन्होंने शुक्रवार को फिर दावा किया- “हमने कई युद्ध रोके. ये गंभीर युद्ध थे. भारत और पाकिस्तान में जो चल रहा था. वहां से विमानों को मार गिराया जा रहा था. मुझे लगता है कि पांच जेट मार गिराए गए थे. ये दो परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. वे एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे. आप जानते हैं कि यह युद्ध का और भी खतरनाक हो सकता था. हमने हाल ही में ईरान में जो किया, आपने उसे देखा, जहां हमने उनकी परमाणु क्षमता को पूरी तरह से खत्म कर दिया. इसके उलट भारत और पाकिस्तान लड़ते जा रहे थे. वे पीछे हटने को तैयार नहीं थे. यह बढ़ता ही जा रहा था. हमने इसे व्यापार के जरिए हल किया. हमने कहा कि एक व्यापार समझौता करते हैं. हम व्यापार समझौता नहीं कर रहे हैं, अगर आप ऐसे ही लड़ते रहेंगे तो.”
ट्रंप ने टैरिफ लगाने की धमकी दोहराई
वहीं ट्रंप ने विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स के सदस्यों से आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की अपनी धमकी दोहराई. उन्होंने यह भी कहा कि यदि ये समूह कभी सार्थक रास्ते पर आ भी गया तो भी यह बहुत दिन तक नहीं टिक पाएगा. यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने इस मुद्दे पर बयान दिया हो, लेकिन इस बार उन्होंने इसे वैश्विक मंच पर ब्रिक्स देशों को धमकाते हुए जोड़ दिया, जिससे मामला और भी गरमा गया है. हालांकि ट्रंप ने किसी देश का नाम नहीं लिया, लेकिन संकेत साफ हैं कि उनका निशाना भारत, चीन और ब्राजील की नई साझेदारियों पर था. ट्रंप के इन बयानों के बाद ब्रिक्स देशों के नेताओं ने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि यह समूह किसी के विरोध में नहीं, बल्कि स्थायी आर्थिक सहयोग और विकास के लिए बना है.
Ideal Express News