Advertisement

विदेश : पाकिस्तान को लगा करारा झटका, अमेरिका ने TRF को आतंकी संगठन किया घोषित, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी

Washington: पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. अमेरिका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है. टीआरएफ पाकिस्तान से संचालित लश्कर ए तैयबा का ही एक संगठन है. अमेरिका विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसकी जानकारी दी. अमेरिका ने पहलगाम हमले के लिए टीआरएफ को जिम्मेदार माना है. इस आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गये थे. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने TRF को लश्कर का मुखौटा बताया है. इसका मुख्यालय पाकिस्तान में है और वहीं से ऑपरेट भी होता है. लश्कर अभी तक कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पाकिस्तान के लिए ये करारा झटका माना जा रहा है.

आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध : रुबियो
रुबियो ने कहा- “TRF को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाना हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करने की सोच को दर्शाता है. इससे यह भी पता चलता है कि हम आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए और पहलगाम हमले के न्याय के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं.” TRF के आतंकवादी संगठन घोषित होने के बाद पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ करता है. अब TRF पर कड़े प्रतिबंध भी लग सकते हैं. वह कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई बार अटैक भी करवा चुका है. अमेरिका ने यह भी माना कि TRF भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए हमलों से जुड़ा है

Ideal Express News