Advertisement

भीषण आग : इराक के एक मॉल में लगी भीषण आग, 60 लोगों की दर्दनाक मौत, 45 को बचाया गया

Massive fire in Iraq: इराक के अल-कुट शहर के एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 60 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. अल-कुट शहर में एक पांच मंजिला इमारत में रात में आग लग गई और दूर-दूर तक लपटें दिखाई दे रही थीं. फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा रहा. बहरहाल आग पर काबू पा लिया गया है. सोशल मीडिया पर इमारत पर आग लगने की घटना का वीडियो वायरल हो गया. समाचार एजेंसी आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है.
59 शवों की कर ली गयी है पहचान
अल-कुट के गवर्नर ने कहा कि जांच के शुरुआती नतीजे 48 घंटे के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे. 11 लोग लापता हैं. 59 शवों की पहचान कर ली गयी है. एक व्यक्ति का शव इतना जल चुका है कि उसकी पहचान नहीं हो पायी है. अल-कुट के गवर्नर ने बताया कि इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह मॉल 5 दिन पहले ही खुला था. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि शहर की एक पांच मंजिला इमारत आग की चपेट में है और दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. आग की शुरुआत पहली मंजिल से हुई और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई. एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, आग की शुरुआत एक एयर कंडीशनर में विस्फोट से हुई थी.
इराक के गृह मंत्रालय ने कहा- 45 लोगों को बचाया गया
इराक के गृह मंत्रालय के मुताबिक, सिविल डिफेंस टीमों ने 45 से ज्यादा लोगों को बचाया, लेकिन कई लोग अभी भी लापता हैं. इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने गृह मंत्री को घटनास्थल पर जांच करने के निर्देश दिये हैं. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उपाय करने को कहा है. इराक लंबे समय से आतंरिक संघर्ष से जूझ रहा है, इस वजह यहां पर सुरक्षा मानकों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है.
Ideal Express News