Advertisement

हवाई हमला : इजराइल ने सीरिया पर किया बड़ा हवाई हमला, सीरिया का रक्षा मंत्रालय बना मुख्य निशाना

Israel air strikes on Syria: ईरान से सीजफायर के बाद इजराइल अब सीरिया को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर बड़ा हवाई हमला किया है. सीरिया के रक्षा मंत्रालय को मुख्य निशाना बनाया गया. सीरियाई सेना की यूनिट्स पर भी हमला हुआ है. स्थानीय लोगों ने जोरदार धमाकों की आवाज सुनी. इजराइल के रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर सीरियाई सेना ड्रूज समुदाय पर हमला बंद नहीं करती तो हम उसे तबाह कर देंगे. बता दें कि दक्षिण सीरिया में ड्रूज लड़ाकों और सीरियाई सेना के बीच लड़ाई जारी है. इस लड़ाई में अबतक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. आरोप है कि सेना ड्रूज लोगों की बर्बर हत्या कर रही है. वहीं सीरियाई सरकार का दावा है कि हिंसा अपराधी गिरोहों की वजह से हो रही है.
आखिर क्यों ड्रूज समुदाय से हो रही लड़ाई?
बता दें कि ड्रूज समुदाय एक अल्पसंख्यक समूह है जो, अरब मूल का है, लेकिन इस्लाम या यहूदी धर्म को नहीं मानता. ड्रूज समुदाय लगभग 11वीं सदी में मिस्र में रहते थे. इनके धर्म में हिंदू, बौद्ध और अन्य मान्यताओं का मिश्रण है. सीरिया में लगभग 7 लाख ड्रूज समुदाय के लोग रहते हैं. इजरायल में इनकी संख्या लगभग 1.5 लाख है. लेबनान, जॉर्डन में भी ड्रूज समुदाय के लोगों की बड़ी संख्या है. गोलान हाइट्स में लगभग 29,000 ड्रूज रहते हैं. इजरायल के ड्रूज नागरिक इजरायली सेना में भी सेवा करते हैं. वहीं अमेरिकी विशेष दूत टॉम बैरक ने कहा कि हम स्वेइदा में नागरिकों के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. सभी पक्षों को पीछे हटना चाहिए और सार्थक बातचीत में शामिल होना चाहिए.

Ideal Express News