Advertisement

विदेश : ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी, ईरान के शिया मौलवी ने कहा- “दुश्मन का समर्थन हराम”

Tehran, Iran :ईरान के शीर्ष शिया मौलवी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन के खिलाफ फतवा जारी किया है. उन्हें अल्लाह का दुश्मन कहा है. ग्रैंड अयातुल्ला नसेर माकारेम शिराजी ने आह्वान किया है- “दुनिया भर के मुसलमान एकजुट हों और इस्लामी गणतंत्र नेतृत्व को धमकी देने वाले अमेरिकी और इजराइली नेताओं को गिरायें.” साथ ही इस्लामी राज्यों द्वारा दुश्मनों का समर्थन हराम बताया गया है. मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, माकारेम ने फतवे में कहा, “कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा को धमकी देता है, उसे ‘वॉरलॉर्ड’ या ‘मोहरेब’ माना जाता है.” फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहरेब वह है जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है.

फतवा में कहा गया- ‘दुनिया भर के मुस्लिम एकजुट हों’

फतवे में कहा गया है कि “मुसलमानों या इस्लामी राज्यों द्वारा उस दुश्मन के लिए कोई भी सहयोग या समर्थन हराम या मना है. दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए यह आवश्यक है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों और गलतियों पर पछतावा कराएं.” इसमें यह भी कहा गया है कि यदि “अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करने वाले मुस्लिम को अपने अभियान में कठिनाई या हानि का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें अल्लाह की इच्छा से, अल्लाब की राह में एक योद्धा के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा.”

13 जून को इजराइल ने ईरान पर बमबारी अभियान शुरू किया था

बता दें कि 13 जून को इजराइल ने ईरान में बमबारी अभियान शुरू किया जिसमें शीर्ष सैन्य कमांडर और उसके परमाणु कार्यक्रम से जुड़े वैज्ञानिक मारे गए थे. तेहरान ने इजराइल के शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइल हमलों से जवाब दिया था. इजरायल ने कहा कि उसका उद्देश्य इस्लामी गणतंत्र को परमाणु हथियार विकसित करने से रोकना है. इस दावे को तेहरान ने लगातार नकारा है. ईरान की तीन परमाणु सुविधाओं पर हमला करने के लिए अमेरिका भी जंग में कूद गया था जिससे तनाव और बढ़ गया. इसके बाद आपसी सहमति से सीजफायर लागू है.

Ideal Express News