New Delhi: भारतीय सेना के ग्रुप कैप्टन सह अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गये हैं. 28 घंटा की यात्रा के बाद गुरूवार को अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे. वहां पहले से ही मौजूद एक्सपीडिशन 73 के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. 7 सदस्य पहले से ही वहां मौजूद हैं. शुभांशु शुक्ला के साथ तीन और सदस्य अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे हैं. इस तरह अभी कुल 11 अंतरिक्ष यात्री वहां मौजूद हैं. एक्सिओम मिशन की कमांडर पैगी व्हिटसन ने शुभांशु शुक्ला, पोलिश अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू को अंतरिक्ष यात्री पिन प्रदान किए, जिन्होंने अंतरिक्ष में अपनी पहली यात्रा की. अंतरिक्ष स्टेशन पर स्वागत समारोह में शुभांशु शुक्ला ने कहा- “यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. मैं 634वां अंतरिक्ष यात्री हूं.”
शुभांशु शुक्ला ने और क्या-क्या कहा?
– आपके प्यार और आशीर्वाद से मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गया हूं
– यहां खड़ा होना आसान लग रहा है
– लेकिन मेरा सिर थोड़ा भारी है
– कुछ कठिनाई हो रही है, लेकिन ये छोटी-मोटी बातें हैं
– हमें इसकी आदत हो जाएगी
– यह इस यात्रा का पहला कदम
– अगले 14 दिनों में वह और अन्य अंतरिक्ष यात्री वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे
– पृथ्वी पर लोगों से बातचीत करेंगे
– यह भारत की अंतरिक्ष यात्रा का भी एक चरण है
– मैं आपसे बात करता रहूंगा
– आइए इस यात्रा को रोमांचक बनाएं
– मैं तिरंगा साथ लाया हूं
– आप सभी को भी अपने साथ लेकर चल रहा हूं
– अगले 14 दिन रोमांचक होंगे

अंतरिक्ष स्टेशन तक की यात्रा अद्भुत और शानदार थी : शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला ने आगे कहा- “अंतरिक्ष स्टेशन तक की यात्रा अद्भुत और शानदार थी. वे कक्षीय प्रयोगशाला के चालक दल द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हैं. जिस क्षण मैंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में प्रवेश किया और चालक दल से मिला. आपने मुझे इतना सम्मानित महसूस कराया, मानो आपने सचमुच अपने घर के दरवाज़े हमारे लिए खोल दिए हों.”

















