Advertisement

GOOD NEWS : कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, राजनाथ सिंह-चीन के रक्षामंत्री के बीच बनी सहमति

NEW DELHI : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेने चीन गए हुए हैं. इस बीच राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षामंत्री एडमिरल डॉन जून के साथ मुलाकात की. दोनों के बीच बातचीत में कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमति बनी. इसे लेकर भारत और चीन के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि 6 सालों के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी. इस संबंध में चीन के साथ सकारात्मक बातचीत हुई है. एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- ”किंगदाओ में एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के रक्षा मंत्री एडमिरल डॉन जून के साथ बातचीत की. हमने द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर रचनात्मक और दूरदर्शी विचारों का आदान-प्रदान किया. लगभग छह वर्षों के अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा की पुनः शुरुआत पर खुशी व्यक्त की.”

रूस के रक्षा मंत्री से भी राजनाथ सिंह ने की मुलाकात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस और बेलारूस के रक्षामंत्रियों के साथ भी मीटिंग की. इन द्विपक्षीय बैठकों में क्षेत्र में चुनौतियों और सुरक्षा खतरों के साथ-साथ रक्षा सहयोग पर बातचीत हुई. राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- “चिंगदाओ में बेलारूस के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल विक्टर ख्रेनिन के साथ अच्छी बातचीत हुई.” इससे पहले राजनाथ सिंह ने रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव से मुलाकात की और रक्षा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक और व्यापक सहयोग पर चर्चा की.

Ideal Express News