इस्लामाबाद : पाकिस्ताuन ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्ररपति डोनाल्ड, ट्रंप को साल 2026 के नोबेल शांति पुरस्काकर के लिए नॉमिनेट कर दिया है. पाकिस्ताान सरकार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है. पिछले कुछ दिनों से बात के कयास लगाए जाने लगे थे कि शांति पुरस्कािर के लिए पाकिस्ताुन, अमेरिकी राष्ट्रेपति को नॉमिनेट कर सकता है. वॉशिंगटन में जब पाकिस्तासनी सेना के मुखिया जनरल आसिम मुनीर ने लंच पर ट्रंप से मुलाकात की तो एक तरह से इन कयासों की पुष्टि हो गई थी
भारत-पाकिस्तान संकट में निर्णायक भूमिका के लिए किया नॉमिनेट
पाकिस्ता-न सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान सरकार ने राष्ट्ररपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के नाम की सिफारिश 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए की है. सरकार ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान उनके निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए राष्ट्रणपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम की औपचारिक तौर पर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश करने का फैसला किया है.’
पाकिस्तान ने ट्रंप को परमाणु टकराव टालने का श्रेय दिया
पाकिस्तान की जियो न्यूज की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के जनर आसिम मुनीर, व्हाइट हाउस में दोपहर के भोजन के लिए ट्रंप के साथ शामिल हुए थे. दोनों के बीच क्याद बातचीत हुई है, इस बात की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है. मुनीर, जो अब फील्डब मार्शल भी हैं, उन्हों ने पहले ट्रंप के नोबेल नॉमिशन की वकालत की थी. साथ ही ट्रंप को दोनों देशों के बीच परमाणु टकराव को टालने का श्रेय दिया था.

















