Advertisement

भारत से बात करने के लिए तरसा पाकिस्तान : शाहबाज शरीफ ने कहा- ‘किसी तरह भारत से बात करा दे अमेरिका’

New Delhi-Islamabad : भारत से बातचीत के लिए पाकिस्तान तरस रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो से गुहार लगाई है कि अमेरिका किसी भी तरह भारत से बात करवा दे. पाकिस्तान के पीएम ने टेलीफोन पर अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत की. शाहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत की पेशकश की है. इनमें जम्मू-कश्मीर, सिंधु जल संधि, व्यापार और आतंकवाद जैसे तमाम मुद्दे शामिल हैं. शाहबाज शरीफ की इस बातचीत को लेकर पाकिस्तान की सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि रद्द

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया था. सिंधु जल संधि के निलंबन को समाप्त कर पहले जैसी स्थिति बनाने के लिए पाकिस्तान पूरजोर कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान ने बीते दिनों में भारत को एक के बाद एक 4 पत्र लिखे थे. इन सभी पत्रों में यही बात है कि सिंधु जल संधि को रोकने के फैसले पर दोबारा विचार किया जाए.

“पानी और खून साथ-साथ नहीं बह सकते”

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी लिखे पत्र में पाकिस्तान ने लिखा था- “भारत सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के फैसले पर दोबारा विचार करे.” भारत ने पाकिस्तान की अपील पर कहा कि ट्रेड और टेरर साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते. भारत के मुताबिक पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि की शर्तों का उल्लंघन किया है. भारत ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर बातचीत होगी.

Ideal Express News