Trump-Asim Munir meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने मुलाकात की. इस मुलाकात से ईरान भड़क गया है. ईरान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. ईरान नें साफ शब्दों में कहा है कि ईरान-इजराइल युद्ध में किसी तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. ईरान किसी भी सूरत में सरेंडर नहीं करेगा. वहीं शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारत में ईरान मिशन के उप प्रमुख मोहम्मद जावेद हुसैनी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान हमारे साथ खड़ा रहेगा. ईरान ने इजराइल पर आरोप लगाया है कि इजराइल जंग की आड़ में आमलोगों को मार रहा है. उसने ईरान के कई सैन्य अधिकारियों की हत्या कर दी है.

















