ईरान-इजराइल युद्ध : ईरान ने अमेरिका को धमकी दी है. ईरान के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा- ‘अगर इजराइल के खिलाफ उसके टकराव में अमेरिका घुसा, तो पूर्ण युद्ध छिड़ जाएगा. ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघेई ने न्यूज चैनल अल-जजीरा पर लाइव इंटरव्यू में यह बात कही. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इजराइल का साथ देने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था- ‘अब ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है. हम अच्छे से जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है. उस तक पहुंचना बहुत आसान है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं. कम से कम अभी तो नहीं.
6 दिनों से जंग जारी, अब तक क्या-क्या हुआ
– ईरान ने इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी के पांच संदिग्ध एजेंटों को गिरफ्तार किया
– ईरान की न्यूज एजेंसियों तस्नीम और ISNA ने ईरानी सेना के हवाले से बताया कि इन पर देश की छवि को ऑनलाइन खराब करने के आरोप
– सभी को देश के पश्चिमी प्रांत लोरेस्तान से गिरफ्तार किया गया
– ईरान ने इजराइल पर अब तक 400 से ज्यादा मिसाइलें दागी
– सैकड़ों ड्रोन भी दागे
– 13 जून से जारी है लड़ाई
– इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल में इन हमलों से 40 जगहों को नुकसान
– हमलों में अब तक 24 इजराइली लोगों की मौत
– 800 से ज्यादा घायल
न्यूयॉर्क टाइम्स का दावा- दिसंबर 2024 में ईरान पर हवाई हमले का बना प्लान
– न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा- दिसंबर 2024 को इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले का प्लान बनाया
– रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी 2025 में जब इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने व्हाइट हाउस का दौरा किया, तो उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ओवल ऑफिस में ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम पर एक प्रेजेंटेशन दिया.
– रिपोर्ट के मुताबिक- ट्रंप ने हमले में शामिल होने या कुछ न करने के बजाय एक बीच का रास्ता चुनने की सलाह दी थी
– ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया
– उन्होंने X पर लिखा- जंग शुरू होती है. हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे. उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे.
– इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागी
फतह मिसाइल का इस्तेमाल
– ईरानी मीडिया के मुताबिक- ईरान ने इजराइल पर बुधवार सुबह फतह मिसाइल से हमला किया.
– यह पहली बार है कि लड़ाई में फतह मिसाइल का इस्तेमाल किया गया
– फतह मिसाइल ‘हाइपरसोनिक’ है, यानी यह आवाज की गति से पांच गुना तेज उड़ती है
– IRGC ने कहा कि फतह मिसाइलों ने इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद दिया
– हालांकि इससे इजराइल को कितना नुकसान पहुंचा है, इसकी कोई सूचना नहीं
– वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमनराइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 585 हो चुका है
– 1,326 लोग घायल हुए हैं
– ईरान की सरकार ने अब तक मौतों की पूरी जानकारी साझा नहीं की है
– आखिरी बार ईरान ने सोमवार को हताहतों की जानकारी शेयर की थी
– ईरानी सरकार के मुताबिक इस लड़ाई में 224 ईरानी मारे गए हैं, जबकि 1,277 घायल हुए हैं

















