Advertisement

साइप्रस दौरा : पीएम मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान, 21 देश कर चुके हैं सम्मानित

PM Modi’s visit to Cyprus : पीएम नरेन्द्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान “ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- मैं साइप्रस सरकार का और साइप्रस के लोगों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सिर्फ नरेंद्र मोदी का ही नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. यह उनकी क्षमताओं और आकांक्षाओं का सम्मान है. यह हमारी संस्कृति, भाईचारे और वसुधैव कुटुम्बकम की विचारधारा का सम्मान है. पीएम मोदी का इससे पहले प्रेसिडेंशियल पैलेस में जोरदार स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच बैठक हुई. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को साइप्रस पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर भारतीय प्रधानमंत्री का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की. फिर रात में स्टेट डिनर किया.

मोदी-निकोस के बीच अहम बैठक

पीएम मोदी ने भारत-साइप्रस सीईओ फोरम को संबोधित किया. उनके भाषण की मुख्य बातें-

– पिछले एक दशक में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया
– निकट भविष्य में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है
– साइप्रस लंबे समय से भारत का भरोसेमंद साझेदार
– साइप्रस से भारत में काफी निवेश हुआ
– कई भारतीय कंपनियां भी साइप्रस आई है
– साइप्रस यूरोप के प्रवेश द्वार
– आपसी व्यापार 150 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया
– भारत में पिछले 10 सालों में डिजिटल क्रांति आई
– दुनिया में भारत की यूपीआई की चर्चा है
– साइप्रस को इसमें शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है

साइप्रस पहुंचने वाले पीएम मोदी भारत के तीसरे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी साइप्रस पहुंचने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी 1983 में जबकि साल 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी साइप्रस का दौरा कर चुके हैं. भारत और साइप्रस के कूटनीतिक रिश्ते हमेशा मजबूत रहे हैं, लेकिन इतने उच्चस्तरीय दौरे बहुत कम हुए हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साल 2018 में और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 2022 में साइप्रस का दौरा किया था.

चीन और तुर्की को पीएम मोदी ने दिया संदेश

कूटनीति के जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी ने साइप्रस का दौरा कर चीन और तुर्की को कई संदेश दिया है.

Ashutosh