Iran–Israel War : ईरान-इजराइल के बीच जारी युद्ध खतरनाक मोड़ लेता जा रहा है. इजराइली हमलों में ईरान में अब तक 224 लोग मारे जा चुके हैं. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. हमले में 1,277 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ग्रुप में अलग ही दावा किया है. ग्रुप का कहना है कि ईरान में अब तक 406 लोग मारे जा चुके हैं. ईरान ने भी इजराइल पर हमला किया है. सोमवार सुबह ईरान ने सेंट्रल इजराइल में चार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें 5 लगों की मौत हो गयी, वहीं 90 लोग घायल हुए. अब तक इजराइल में ईरानी हमलों में 21 लोग मारे जा चुके हैं. करीब 500 लोग घायल हैं.
दोनों देशों के बीच चार दिनों से लड़ाई जारी
बता दें कि इजराइल और ईरान के बीच लड़ाई चौथे दिन भी जारी रही. इजराइल ने रविवार रात ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला किया. हमले में 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक दिन पहले इजराइली सेना ने ईरानी रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया था.
अब तक क्या-क्या हुआ
– ईरान पर इजराइल ने 200 फाइटर जेट से हमला किया
– इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया
– इजराइली हमले में 20 से ज्यादा ईरानी मिलिट्री कमांडर मारे गये
– ऑपरेशन में ईरान के 14 वैज्ञानिक भी मरे
– ईरान ने पलटवार किया. सैकड़ों मिसाइलें दागी
– ईरान ने इसे ट्रू प्रॉमिस थ्री नाम दिया
– ईरान ने इजराइल के तीन एफ-35 फाइटर जेट गिराने का दावा किया
– ईरान में 224 जबकि इजराइल में 21 लोगों की मौत
– अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया दावा- इजराइल-ईरान के बीच जल्द होगा शांति समझौता
– इजराइल ने ईरान के रक्षा और विदेश मंत्रालय पर हमला
पाकिस्नान ने दावा किया खारिज
इधर पाकिस्तान ने उस दावे को खारिज कर दिया कि जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान, इजराइल के साथ लड़ाई में ईरान का साथ देगा. ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य जनरल मोहसन रजाई ने दावा किया था कि अगर इजराइल ईरान पर परमाणु बम का इस्तेमाल करेगा तो पाकिस्तान भी इजराइल पर परमाणु बम से हमला करेगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि इस्लामाबाद ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.

















